Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व मेदिनीपुर, 21 दिसंबर (हि. स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के मंदारमनी के एक होटल में एक तृणमूल नेता का फंदे से लटकता हुआ शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम अबुल नासर था। वह आमडांगा ग्राम पंचायत के उपप्रधान के पति थे।
होटल अधिकारियों के मुताबिक, अबुल नासर दो महिलाओं और एक युवक के साथ शुक्रवार को मंदारमणि स्थित होटल में पहुंचा। उस शाम सभी ने एक महिला को होटल से निकलते देखा। बाद में होटल स्टाफ कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ। होटल कर्मियों ने उपप्रमुख के पति को फंदे से लटका पाया। सूचना पाकर मंदारमणि तटीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कांथी महकमा अस्पताल भेज दिया गया है। मंदारमणि में होटल अधिकारियों ने शनिवार सुबह परिवार को अबुल की मौत की जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तृणमूल नेता के साथ दो महिलाओं में से एक उसकी प्रेमिका है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। तृणमूल नेता की हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की, यह स्पष्ट नहीं है। इस मौत के पीछे कोई राजनीतिक साजिश है या नहीं यह भी जांच का विषय है।
मारे गए तृणमूल नेता के एक परिचित के अनुसार, अबुल नासर पेशे से एक व्यवसायी था। उधारी का पैसा लेने जाने के नाम पर घर से निकलें। उनका दावा है कि इस मौत के पीछे व्यापारिक विवाद है। हालांकि, तृणमूल नेता के परिचित का दावा है कि वह उस गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ नहीं जानता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय