Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण, 21 दिसंबर (हि.स.)।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में बुजुर्ग एवं गंभीर रूप से बीमार कैदियों को पहचान कर उसे समुचित उपचार कराने के लिए एक विशेष यूनिट का गठन किया गया।
प्राधिकार के सचिव सह सब जज राजेश कुमार दूबे ने बताया कि राज्य प्राधिकार के निर्देशानुसार कारागार में बंद बुजुर्ग एवं गंभीर रूप से बीमार कैदियों की पहचान करने एवं उसे समुचित चिकित्सीय सुविधा के लिए सूचीबद्ध करने के लिए छह सदस्यीय यूनिट का गठन किया गया है, जिसमें प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार दूबे, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सह विजिटिंग लॉयर्स रामविनय मिश्रा, विजिटिंग लॉयर्स आर्य देव, कनविक्ट पारा लीगल वोलेंटियर रामबंधु ठाकुर एवम् मीरा कुमारी बनाए गए हैं। ये विशेष यूनिट के सदस्य बुजुर्ग एवम् गंभीर रूप से बीमार कैदियों को विधिक सहायता दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार