Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शनिवार काे अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शनिवार को गांव आसन निवासी नवल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 12 दिसंबर को फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। जिसने खुद को हेल्जबर्ग डायमंड कंपनी का एडवाइजर बताया। जिसने कंपनी में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे के बारे में बताया। कुछ प्रूफ भी दिखाए। फिर उसे टेलीग्राम पर लिंक भेज कर उसे ज्वायन भी करवा दिया। जिस पर उसने पहले पचास हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसका प्रोफिट वायलेट में दिखाई दिया। इस प्रकार से उसने तीन लाख आठ हजार 735 रुपये का निवेश किया। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो वह नही निकली। जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ।
महिला स्वास्थ्यकर्मी को लगाया 3.46 लाख का चूना
गांव गढ़वाली निवासी प्रियंका ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। गत 18 दिसंबर को उसके व्हाट्सअप पर पार्ट टाइम जॉब का संदेश आया। जिस पर उसे बताया गया कि यू टयूब चैनल को सब्सक्राइब करने पर उसे अच्छा मुनाफा होगा। जिसके बाद उसे टेलीग्राम पर लिंक भेज कर उसका अकाउंट बना दिया। पहले उसने एक हजार रुपये, फिर 1500 रुपये समेत कई खातों में राशि को भेजा। उसके अकाउंट में मुनाफा भी दिखाई देता रहा। गत बीस दिसंबर तक वह तीन लाख 46 हजार रुपये का निवेश कर चुकी थी। जब भी वह राशि निकालने के की कोशिश करती तो उसे और निवेश के लिए कहा जाता। जिस पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने प्रियंका की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा