कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पीएम और गृहमंत्री का पुतला
भागलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। बीते 19 दिसम्बर को संसद भवन में कांग्रेस सांसदों के साथ अपमानजनक व्यवहार एवं लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी को झूठे मुकदमे में फँसाने के विरोध में शनिवार को नगर कांग्रेस कमिटि भागलपुर के द्वारा स्थानीय कचहरी चौक
पुतला जलाते कांग्रेस कार्यकर्ता


भागलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। बीते 19 दिसम्बर को संसद भवन में कांग्रेस सांसदों के साथ अपमानजनक व्यवहार एवं लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी को झूठे मुकदमे में फँसाने के विरोध में शनिवार को नगर कांग्रेस कमिटि भागलपुर के द्वारा स्थानीय कचहरी चौक स्थित भागलपुर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक श्री शर्मा के आवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय से जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरूष कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल थे।

इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेदकर के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी कर अक्षम्य अपराध किया है। बाबा साहब सिर्फ दलितों एवं पिछड़ों के नेता नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतीयों के प्रेरक और सम्मानित राजनेता थे। जिसकी बदौलत समाज के दबे कुचलों को समाज में सम्मानजनक स्थान मिला। विधायक शर्मा ने कहा कि बाबा साहब के अपमानजनक टिप्पणी के विरोध को कुचलने के लिए संसद परिसर में ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया एवं श राहुल गाँधी को नाहक मुकदमें में फँसाने की कोशिश की गई, इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा कोमल सृष्टि, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, ई० रवि कुमार, डॉ जयशंकर ठाकुर, उषा रानी, खुशबू देवी, अभिमन्यु यादव, अभिषेक चौबे, दीपक बाजोरिया, बाबर अंसारी, रमीज राजा, पार्षद जाबीर अंसारी, नजाहत अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि मिंटू कुरैशी, सैफुल्लाह अंसारी, शंकर सिंह अशोक, विजय राय, विनय मिश्र, तुलसी मोहन झा, मो० डब्लू, विजय धावक, डब्लू पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह, शंकर पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर