बाबा साहब के अपमान पर उत्तराखंड कांग्रेस ने रखा उपवास
देहरादून, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री के बयान पर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेसजनों के साथ घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष धरना
धरना देते कांग्रेसी।


देहरादून, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री के बयान पर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेसजनों के साथ घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष धरना और उपवास किया। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार से संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है, उसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने बाबा साहब के योगदान और संविधान के प्रति कोई कृतज्ञता नहीं दिखाई। धस्माना ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का बयान भारतीय इतिहास में काले पन्नों के रूप में दर्ज होगा और भाजपा ने न तो इस बयान का खंडन किया और न ही माफी मांगी। इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा और संघ परिवार उनके समर्थन में हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें और वह सार्वजनिक माफी मांगें। जब तक प्रधानमंत्री गृह मंत्री को बर्खास्त नहीं करते, कांग्रेस देशभर में आंदोलन जारी रखेगी। उन्होंने भाजपा के सांसदों द्वारा इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ किए गए व्यवहार और राहुल गांधी पर की गई झूठी एफआईआर की भी निंदा की।

धरने के बाद सूर्यकांत धस्माना ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश, प्रवक्ता संदीप चमोली, इलियास अंसारी, मुकीम अहमद, संगीता गुप्ता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण