गैंगस्टर सूरी और उसकी पत्नी की 09 करोड़ 29 लाख की सम्पत्ति कुर्क 
गाजियाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। थाना नन्दग्राम पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी संजय सूरी की 09 करोड़ 29 लाख 40 हजार की संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस का कहना है कि सूरी ने अपना एक गैंग बनाकर जनता से मारपीट, धोखाधड़ी करने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर
सम्पत्ति कुर्क की करवाई


गाजियाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। थाना नन्दग्राम पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी संजय सूरी की 09 करोड़ 29 लाख 40 हजार की संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस का कहना है कि सूरी ने अपना एक गैंग बनाकर जनता से मारपीट, धोखाधड़ी करने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर दस्तावेजों का दुरुपयोग करने, मादक पदार्थो की तस्करी करने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, रंगदारी मांगने, लोक सेवक के कार्य मे बाधा डालने, सदोष अवरोध करने, गाली गलाैच कर जान से मारने की धमकी देने जैसे अपराध कारित कर करोड़ाें की सम्पत्ति अर्जित की है।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के आरोपी संजय सूरी निवासी जे-232 पटेलनगर प्रथम व उसकी पत्नी ज्योति सूरी अर्जित की गयी धनराशि से अपने महंगे शौक पूरे करने लगा जैसे महंगे कपड़े, महंगे जूते, महंगे होटलों में साथियों के साथ शराब का सेवन करना एवं भोजन करने का शौक पूरे करने के लिये अन्य लोगों के साथ सुसंगठित गैंग स्थापित कर लिया। जिसका गैंग लीडर संजय सूरी बताया जाता है । संजय सूरी वर्ष 1997 से अपराध में लिप्त होकर अवैध धन एवं सम्पत्ति अर्जित की है तथा अपराध से अर्जित धन से संजय सूरी ने अपने व अपनी पत्नी गैंग सदस्य ज्योति सूरी के नाम से संपत्तियां अर्जित की गयी है। वह थाना सिहानी गेट का हिस्ट्री शीटर भी है, जिसका एचएस नं0 126ए है। संजय सूरी व इसकी पत्नी ज्योति सूरी का आय का अन्य कोई स्राेत नहीं है।

कुर्की की गयी सम्पत्ति चल/ अचल सम्पत्ति

1 सालिम भवन नं0 जे-232 आवासीय कालोनी पटेलनगर ब्लॉक जे सैक्टर-7 जीएमपी गाजियाबाद , क्षेत्रफल- 91.52 वर्ग मीटर , कीमल लगभग- 2 करोड़ 50 लाख रुपये ।

2 व्यावसायिक सम्पत्ति ग्राउंड फ्लोर निर्मित दुकान नं0 1 , भवन नम्बरी नगर निगम 78 , पुराना नं0 85, राईट गंज नई बस्ती गाजियाबाद , क्षेत्रफल- 11.79 वर्ग मीटर, कीमत लगभग -70लाख ।

3 व्यावसायिक वी-कोड- 0049, पेज नं 32 दुकान नं. 4, पुराना नं. 129, ग्राउंड फ्लोर छत रहित , राईट गंज पश्चिम नई बस्ती गाजियाबाद , क्षेत्रफल – 12.23 वर्ग मीटर, कीमत लगभग -75 लाख ।

4 व्यावसायिक सम्पत्ति ग्राउंड फ्लोर निर्मित दुकान नं. 3, भवन नम्बरी नगर निगम 78, पुराना नं0 85 , राईट गंज नई बस्ती गाजियाबाद , क्षेत्रफल- 7.18 वर्ग मीटर, कीमत लगभग -41 लाख ।

5 आवासीय भवन नं. के एम 127 कविनगर राजनगर , क्षेत्रफल- 167.22 वर्ग मीटर, कीमत लगभग- 3 करोड़ 50 लाख ।

6 व्यावसायिक भवन यूजी 32 अपर ग्राउंड फ्लोर उर्बिट प्लाजा प्लाट नं0 सी-02 क्रासिंग रिपब्लिक डूंडाहेरा एन-24, गाजियाबाद , क्षेत्रफल- 40.88 वर्ग मीटर, कीमत लगभग -75 लाख ।

7 कॉन्वेनिऐट शॉप (कॉमर्शियल) वार्ड नं0 वी-कोड 0140 यूजीएफ-4ए अपर ग्राउंड फ्लोर थ्री स्टोरी क्राॅसिंग प्लाजा जीएच प्लाट नं 7 टाउनशिप क्राॅसिंग रिपब्लिक डूंडाहेरा गाजियाबाद, क्षेत्रफल- 15.97 वर्ग मीटर कीमत लगभग -30 लाख ।

8 कॉन्वेनिऐट शॉप (कॉमर्शियल) वार्ड नं0 वी-कोड 0140 यूजीएफ-4ए अपर ग्राउंड फ्लोर थ्री स्टोरी क्राॅसिंग प्लाजा जीएच प्लाट नं 7/2 टाउनशिप क्राॅसिंग रिपब्लिक डूंडाहेरा गाजियाबाद, क्षेत्रफल- 15.97 वर्ग मीटर कीमत लगभग -38 लाख ।

9 टीवीएस जूपिटर बीएस-4, रजि नं0 UP 14 EE 0961 कीमत लगभग 40 हजार रुपये ।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली