कैथल: बिजली कर्मचारियों का धरना जारी,  अधिकारी कर रहे अनदेखी 
65 फील्ड कर्मचारियों की दफ्तर में ड्यूटी पर लगाने के विरोध में बिजली कर्मचारी सप्ताह भर से हैं प्रदर्शन और धरने पर कैथल, 2 दिसंबर (हि.स.)। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन कैथल यूनिट के सदस्यों की यही मांग है कि सरकार ने जिन बिजली कर्मचारियों
सोमवार को विद्युत भवन पर प्रदर्शन करते हुए बिजली निगम के कर्मचारी बिजली निगम के कर्मचारी


65 फील्ड कर्मचारियों की दफ्तर में ड्यूटी पर लगाने के विरोध में बिजली कर्मचारी सप्ताह भर से हैं प्रदर्शन और धरने पर

कैथल, 2 दिसंबर (हि.स.)। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन कैथल यूनिट के सदस्यों की यही मांग है कि सरकार ने जिन बिजली कर्मचारियों को फील्ड के लिए रखा है। कुछ अधिकारियों ने उन कर्मचारियों की ड्यूटी दफ्तर में लगा दी है। दफ्तर में बैठकर यह कर्मचारी ने केवल इन अधिकारियों की दलाली का काम करते हैं, अपित यू फील्ड में काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों को भी परेशान करते हैं। इसके विरोध में लगभग सप्ताह भर से वर्कर यूनियन के बैनर तले फील्ड स्टाफ के कर्मचारी पेहवा चौक के विद्युत भवन पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

सोमवार को भी छठे दिन विरोध में कर्मचारियों ने विद्युत भवन पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। सोमवार को प्रदर्शन और गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सिटी 2 के जेई संदीप ने कहा कि जिन कर्मचारियों के ऑर्डर फील्ड में हुए है। उनको ऑर्डर नोट करवाए जाएं और अगर नोट नहीं करते तो उनकी चार्जशीट बनाई जाए। जो भी अधिकारी इनकी ऑफिस में बैठे हुए की हाजरी भेजते हैं तो उनकी भी चार्जशीट बनाई जाए।अगर समय रहते इन ऑर्डरों को लागू नहीं किया गया तो यूनियन आने वाले समय में आंदोलन को और ज्यादा तेज किया जाएगा।

यूनियन के कैथल यूनिट प्रधान अमनदीप बनवाला ने बताया कि कैथल सर्कल में फील्ड के 65 कर्मचारियों की ड्यूटी अधिकारियों ने दफ्तर में लगाई हुई है। जो उनके लिए बिचौलिए का काम करते हैं। इन कर्मचारियों में एएलएम, लाइनमैन और फोरमैन शामिल हैं। विरोध के बाद टेक्निकल कर्मचारियों के ऑर्डर 5 नवंबर को एक्सईएन कैथल ने कलायत सब डिवीजन से और सब डिवीजन सब अर्बन नंबर 2 से 6 कर्मचारियों के ऑर्डर बाहर फील्ड में किए थे। 28 दिन बाद वे कर्मचारी ऑफिस में बैठे हैं।

अधिकारी बोले, कर्मचारियों की मांग नाजायज नहीं कर सकते पूरी

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सोमवीर भालोठिया का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में संबंधित एक्सईएन ही बता सकते हैं। एक्सईएन कैथल मनीष का कहना है कि कर्मचारियों की मांग पूरी तरह नाजायज है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। ऑफिस में बैठने वाले कर्मचारियों की कमी है। उनके पास फील्ड में स्टाफ जरूरत से ज्यादा है। इसलिए कुछ फील्ड कर्मचारियों को ऑफिस में ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि लोगों का काम होता रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज