Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 02 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि यूनेस्को ने राज्य को धरोहर पर्यटन का शीर्ष स्थल घोषित किया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र ने लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य ने धार्मिक, धरोहर और चाय पर्यटन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा, हमने धरोहर स्थलों के विकास में बड़ी पहल की है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दक्षिणेश्वर और कालीघाट मंदिर जैसे प्रतिष्ठित पूजा स्थलों का विकास किया जा रहा है।
ममता बनर्जी ने यह भी जानकारी दी कि दिघा में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गंगासागर द्वीप पर मूरीगंगा नदी पर एक पुल के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्षिक गंगासागर मेला देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल होगा।
ममता बनर्जी ने कहा, पर्यटन क्षेत्र ने लाखों युवाओं को रोजगार दिया है। यह राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का एक प्रमुख साधन बन गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर