Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर/रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन साेमवार काे जगदलपुर स्थित अमर बलिदान (शहीद) वाटिका पहुंचकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अमर जवान स्तम्भ में पुष्प चक्र अर्पित कर नक्सल अभियान के दौरान बलिदानी जवानों के बलिदान को नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अमर वाटिका परिसर में बलिदानियों के नाम के शिला पट्ट का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्हाेंने एक पेड़ बलिदानियों के नाम (पोदला उरस्कना) अभियान अंतर्गत पाैधरोपण किया। उन्होंने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी परिसर में बलिदानियों की स्मृति में पीपल का पौधा लगाया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने अमर वाटिका में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत विजिटर बुक में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने सुरक्षाबल के जवानों की बलिदान को नमन करते हुए लिखा कि देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा