मोरीगांव में विकास के 12 दिन के उत्सव में पहुंचे मंत्री केशव महंत
मोरीगांव (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। मोरीगांव में असम सरकार द्वारा आयोजित विकास के 12 दिन कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को जिले के अभिभावक मंत्री और राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान विभाग के मंत्री केशव महंत मुख्य अतिथि के
मोरीगांव में विकास के 12 दिन के उत्सव में पहुंचे मंत्री केशव महंत की तस्वीर।


मोरीगांव (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। मोरीगांव में असम सरकार द्वारा आयोजित विकास के 12 दिन कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को जिले के अभिभावक मंत्री और राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान विभाग के मंत्री केशव महंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत 95 स्व-सहायता समूहों (एसाएचजी) को कुल 37,40,17,800 रुपये की आर्थिक सहायता का वितरण किया। इसके साथ ही, माइक्रोफाइनेंस ऋण माफी योजना के तहत मोरीगांव जिले की 3,925 महिलाओं को नो ड्यू सर्टिफिकेट (एनडीसी) प्रदान किया गया।

इसके अलावा, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित 32,644 परिवारों को 15,95,97,69,300 रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रदान की गई।

मोरीगांव के तरुणराम फूकन खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री केशव महंत के साथ असम समतल जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष और मोरीगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमाकांत देउरी, जिला विकास आयुक्त अर्पा बागलारी, और जिले के कई उच्च पदस्थ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश