Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 11 दिसंबर (हि. स.)। हुगली जिले के आरामबाग के मदारचक इलाके में बुधवार को एक महिला की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगा है। घटना के बाद से आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। मृत गृहिणी का नाम सबेरा खातून (25) था।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरामबाग शहर के वार्ड नंबर 14, जमादार पाड़ा निवासी शेख हसनत अली की बेटी सबेरा की शादी कुछ साल पहले मदारचक के शेख मसूद से हुई थी। मसूद कारोबार के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
मृत गृहिणी के परिवार ने दावा किया कि वह पिछले कुछ दिनों से अपने पिता के घर पर रह रही थी। वह चार महीने की गर्भवती थी। मसूद मदारचक पिछले मंगलवार को घर लौटे। फिर वह अपनी पत्नी को घर ले गए। बुधवार सुबह लड़की के पड़ोसियों से उसके परिवार को पता चला कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। वे मौके पर पहुंचे और लड़की का रक्तरंजित शव उसके ससुराल से बरामद किया।
हालांकि तब तक लड़की के ससुराल वाले फरार हो चुके थे। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद आरामबाग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, मौत का सही कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। बहरहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय