Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ (एचपीयूटीडब्ल्यूए) ने शिक्षकों की मांगों को लेकर अपने विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन भी काले रिबन लगाकर विरोध जारी रखा। एचपीयूटीडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉ. नितिन व्यास ने बयान में कहा कि जब तक शिक्षकों की जायज मांगें पूरी नहीं की जातीं तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आवासीय भवन, नए फर्नीचर, कंप्यूटर का आवंटन और प्राध्यापकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। उन्होंने इन समस्याओं को लेकर राज्य सरकार और राज्यपाल से हस्तक्षेप की अपील की है। डॉ. व्यास ने आगे बताया कि संघ शीघ्र ही सरकार को ज्ञापन सौंपेगा और लंबित मांगों के समाधान की उम्मीद करता है।
महासचिव अंकुश भारद्वाज ने बताया कि शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है और यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला