ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 2000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास डीआरएचपी किया दाखिल 
मुंबई/नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टॉरेंट (क्यूएसआर) और एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेट करने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज (टीएफएस) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के
आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र


मुंबई/नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्टॉरेंट (क्यूएसआर) और एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेट करने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज (टीएफएस) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।

सेबी के पास जमा दस्‍तावेज के मुताबिक मुंबई स्थित ट्रैवल फूड सर्विसेज (टीएफएस) कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कपूर फैमिली ट्रस्ट ने एक रुपये अंकित मूल्य वाले 2,000 करोड़ आईपीओ की बिक्री का प्रस्ताव रखा है। भारत और मलेशिया के एयरपोर्ट पर ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्तरां और लाउंज व्यवसाय संचालित कंपनी का यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए किया जा रहा है, जिसमें शुद्ध ऑफर का 50 फीसदी से अधिक योग्य संस्थागत खरीदारों को आवंटित नहीं किया जाता है। इसके अलावा शुद्ध ऑफर का 15 फीसदी और 35 फीसदी से कम हिस्सा क्रमशः गैर-संस्थागत तथा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को आवंटित नहीं किया जाता है।

मुंबई में स्थित यह कंपनी तेजी से विस्तार करने वाले भारतीय एयरपोर्ट ट्रैवल क्यूएसआर और लाउंज सेक्टर का नेतृत्व करती है, जो क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 के लिए राजस्व के मामले में शीर्ष स्थान पर है। इसके ट्रैवल क्यूएसआर पोर्टफोलियो में यात्रियों के लिए तैयार खाद्य और पेय (एफएंडबी) अवधारणाओं का विविध चयन शामिल है, जिसमें फास्ट फूड, कैफे, बेकरी, फूड कोर्ट और बार शामिल हैं, जो मुख्य रूप से एयरपोर्ट और कुछ राजमार्ग स्थानों पर स्थित हैं। कंपनी की भारत में 14 एयरपोर्ट तक उपस्थिति हुई है, जिसमें 30 जून तक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई के अलावा मलेशिया के तीन एयरपोर्ट शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर