देहरादून में आयुष सम्मेलन के लिए यातायात डायवर्जन! जानें पार्किंग और रूट प्लान
देहरादून, 11 दिसंबर (हि.स.)। 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले आयुष सम्मेलन के मद्देनजर देहरादून में परेड ग्राउंड के आसपास यातायात और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष डायवर्ट प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था कार्यक्रम मे
ट्रैफिक डायवर्जन।


देहरादून, 11 दिसंबर (हि.स.)। 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले आयुष सम्मेलन के मद्देनजर देहरादून में परेड ग्राउंड के आसपास यातायात और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष डायवर्ट प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले नागरिकों और अधिकारियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

यातायात डायवर्ट प्लान

आयुष सम्मेलन के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सम्मेलन स्थल के आसपास जीरो-जोन रहेगा। वीआईपी और अधिकारियों के वाहन EC रोड, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा से कान्वेंट तिराहे की ओर जाते हुए वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों को उनके वाहन निर्धारित ड्रोपिंग प्वाइंट्स पर छोड़ने होंगे।

पार्किंग व्यवस्था

वीआईपी व अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे और मल्टीपरपज हॉल पार्किंग में होगी। आयुष सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, काबुल हाउस और दून क्लब के पास पार्क होंगे। धर्मपुर, दर्शनलाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले वीआईपी वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउंड में होगी। सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग मंगला देवी इंटर कॉलेज और काबुल हाउस ग्राउंड में होगी। सभी बसों और स्टॉल संचालकों के वाहन गुरूनानक ग्राउंड, रेस कोर्स में पार्क होंगे।

विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

02 नंबर रूट (रायपुर रूट) के विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे। 03 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के विक्रम तहसील चौक से दून चौक और एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे। 05 नंबर रूट (आईएसबीटी रूट) और 08 नंबर रूट (कांवली रूट) के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे। प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे। राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे।

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी। रिस्पना से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक और एमकेपी चौक से आराघर को भेजी जाएंगी। रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रासिंग से सहस्त्रधारा रोड, आईटी पार्क होते हुए राजपुर रोड और घंटाघर से भेजी जाएंगी। रायपुर, जोलीग्रांट और प्रेमनगर की बसे पुराने बस अड्डे पर खड़ी होंगी।

बैरियर व्यवस्था

परेड ग्राउंड के आसपास यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आउटर और इनर 9 बैरियर लगाए जाएंगे।

- आउटर प्वाइंट्स: EC रोड सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा।

- इनर प्वाइंट्स: रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैन्सडाउन चौक, कान्वेंट तिराहा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण