ठाणे मनपा 52वीं तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 12दिसंबर से 
मुंबई , 11दिसंबर (हि. स.) ।ठाणे मनपा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 52वीं तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल नंबर 44, वर्तक नगर में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार, 11 दिसंबर को होगा। इस प्रदर्शनी में ठाणे मनपा शिक्षा विभाग के
Tmc science exhibition from 12 December


मुंबई , 11दिसंबर (हि. स.) ।ठाणे मनपा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 52वीं तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल नंबर 44, वर्तक नगर में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार, 11 दिसंबर को होगा। इस प्रदर्शनी में ठाणे मनपा शिक्षा विभाग के 93 प्राथमिक विद्यालय, 21 माध्यमिक विद्यालय, 8 निजी प्राथमिक और 8 निजी माध्यमिक विद्यालय सहित कुल 130 स्कूल भाग ले रहे हैं।

प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ उपायुक्त (शिक्षा) सचिन सांगले ने आज किया. इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी कमलकांत म्हेत्रे, मुख्य वक्ता प्रो. सलिल सावरकर, ग्रुप अधिकारी संगीता बामने आदि उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रयोगों एवं परियोजनाओं का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सराहना की।

उल्हासनगर के चांदीबाई महाविद्यालय के प्रोफेसर सलिल सावरकर ने कहा कि हमारा सारा जीवन विज्ञान पर निर्भर है और विज्ञान की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रदर्शनी के अवसर पर, छात्रों को विज्ञान का स्वाद मिलेगा और वे इसमें अधिक रुचि लेंगे, उपायुक्त सांगले ने कहा। अत: हमने विज्ञान का सृजन कर लिया है और अब विज्ञान की दृष्टि लेने की आवश्यकता भी शिक्षा अधिकारी कमलकांत म्हेत्रे ने व्यक्त की.।

इस कार्यक्रम में पिछले साल विज्ञानमंच पहल के तहत इसरो की शैक्षिक यात्रा पर गए दो छात्रों ने अपने अनुभव सुनाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील फपाले ने इस छात्र को पुरस्कार देने की घोषणा की. साथ ही इसे गणमान्य अतिथियों द्वारा छात्र को प्रदान किया गया।

गुरुवार 12 दिसंबर तक चलने वाली इस विज्ञान प्रदर्शनी में सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षक उनके प्रयोगों और परियोजनाओं की जांच करेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रयोगों को ठाणे मनपा शिक्षा विभाग की ओर से पुरस्कार दिये जायेंगे.।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा