Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर एक टैक्सी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों से भिड़ गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर सहित सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान अक्षयपात्र चौराहे पर सीएम के काफिले में चल रही दाे गाड़ियों को रॉन्ग साइड से आई कार ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। तीन घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल और तीन घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। एक घायल एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।
प्रत्यक्षदर्शी जय किशन ने बताया कि रॉन्ग साइड से आई टैक्सी नंबर की कार गाड़ी को पुलिसवाले ने रोकने की कोशिश की। इस पर उसने पुलिसवाले को टक्कर मारी और इसके बाद सीएम के काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मार दी। एक गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई तो दूसरी गाड़ी पलट गई और उसके एयरबैग भी खुल गए।
टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर पवन के पास अरब देश यूएई का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि वह यूएई में भी ड्राइवर था।
हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें दो सरकारी गाड़ी है, जबकि एक टक्कर मारने वाली टैक्सी है। हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र घायल हो गए। टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गया।
पवन का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। उसका साथी सवाई मानसिंह अस्पताल में एडमिट है। हादसे के बाद पुलिस ने कार मालिक को बुलाया। मालिक ने बताया कि पवन आज छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे गाड़ी लेकर पहुंच गया।
सीएमएचओ द्वितीय हंसराज ने बताया कि जीवन रेखा में एडमिट सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर है। उनके सिर पर चोट लगी है और वह वेंटिलेटर पर हैं। उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपना अगला कार्यक्रम रद्द कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित