सिवनीः सागौन तस्करों पर वन विभाग की छापा, वनोपज और औजार जब्त 
सिवनी, 11 दिसंबर(हि.स.)। म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमि. बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र पांडिया छपारा परिक्षेत्र में बुधवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सागौन की अवैध तस्करी पर तहसील केवलारी निवासी बृजलाल पर वन
सिवनीः सागौन तस्करों पर वन विभाग की छापा, वनोपज और औजार जब्त 


सिवनी, 11 दिसंबर(हि.स.)। म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिमि. बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र पांडिया छपारा परिक्षेत्र में बुधवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सागौन की अवैध तस्करी पर तहसील केवलारी निवासी बृजलाल पर वन अपराध मामला दर्ज किया है।

संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे (भा.व.से.) ने बुधवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर सर्च वारंट जारी कर परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी शिवभान नागेश्वर एवं वन अमले द्वारा पांडिया छपारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम उगदीवाड़ा, थाना उगली, तहसील-केवलारी, जिला सिवनी निवासी बृजलाल पुत्र तेजलाल चौहान, के घर छापेमारी कार्यवाही की गई।

आगे बताया कि छापेमार कार्यवाही में अवैध रूप से रखे गये सागौन 01 नग लट्ठा 0.028 घन. मी एवं 23 नग सागौन चिरान 0.102 घन.मी. कुल 0.130 घ.मी. वनोपज एवं संलिप्त औजार सिकंजा 01 नग, आंरा 01 नग, रिंदा 02 नग, बसूला 02 नग, छोटी आरी 01 नग, हथौड़ा 01 नग जब्त की गई। परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी पांडिया छपारा द्वारा भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत बृजलाल पुत्र तेजलाल चौहान, के विरूद्ध बुधवार को वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कराकर, सफलता पूर्वक जब्ती की कार्यवाही की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया