Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 11 दिसंबर (हिं.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंसा प्रभावित अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने बुधवार को दिघा में कहा कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश के उन अल्पसंख्यकों को वापस लाना चाहिए जो भारत लौटना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कुछ समूह जानबूझकर फर्जी वीडियो फैला रहे हैं, ताकि सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न किया जा सके। उन्होंने कहा, “हम बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा चाहते हैं। केंद्र सरकार को कदम उठाना चाहिए और जो लोग भारत लौटना चाहते हैं, उन्हें वापस लाना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, जो लगभग आठ प्रतिशत हैं, पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से हिंसा का शिकार हो रहे हैं। बांग्लादेश के करीब 50 जिलों में इन समुदायों पर हमले किए गए हैं।
ममता बनर्जी इन दिनों दिघा के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य की समीक्षा की।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / संजीव पाश
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश