Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती (14 दिसंबर) से पहले कपूर परिवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, भरत साहनी, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा मौजूद थे।
राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने कहा कि पापा के 100वें जन्मदिन के लिए प्रधानमंत्री ने आमंत्रित करने पर उन्हें जो सम्मान दिया, वह खास है।
रणबीर कपूर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को कपूर परिवार के लिए बहुत ही अहम दिन बताया और अपना कीमती समय देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान बहुत आनंद आया। हमने उनसे कई निजी सवाल भी पूछे। प्रधानमंत्री ने हमसे दोस्ताना तरीके से बात की। उन्होंने हम सभी को बहुत सहज महसूस कराया। हम उनके आभारी हैं।
करीना कपूर खान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बगल में बैठना और उनसे बात करना उनका सपना था। उनकी ऊर्जा बहुत सकारात्मक है और वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार