प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर को स्वच्छ एवं भगवामय करने की तैयारी 
-भाजपा ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकोष्ठों को सौंपी जिम्मेदारी प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ की तैयारी को लेकर 13 दिसम्बर को संगम नोज पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा की तैयारी को लेकर भाजपा महानगर ने प्रधानम
अक्षत बांटते महापौर


-भाजपा ने प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकोष्ठों को सौंपी जिम्मेदारी

प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। महाकुम्भ की तैयारी को लेकर 13 दिसम्बर को संगम नोज पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा की तैयारी को लेकर भाजपा महानगर ने प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारी कर ली है। इसके अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं भगवामय करने की तैयारी के साथ ही सभी प्रकोष्ठों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह बना हुआ है। हर कार्यकर्ता जनसभा को सफल बनाने के लिए जुट गया है। जनसभा को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह 09 दिसम्बर से प्रयागराज के प्रवास पर हैं और वह जनसभा की तैयारी बैठक लगातार कर रहे है। स्थानीय मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्षदों के साथ बैठक कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी है।

जिला प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व महापौर गणेश केसरवानी एवं पार्षदों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहे पर बने महापुरुष एवं क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं को स्वच्छ किया जा रहा है। 12 दिसम्बर को रात से सभी चौराहों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भगवामय किया जाएगा। जनसभा के प्रचार प्रसार को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रचार प्रसार वाहन शुरू कर दिए गए हैं और घर-घर अक्षत चावल के माध्यम से लोगों को जनसभा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों से एकत्रित होकर बाइक रैली के माध्यम से झंडा बैनर के साथ सभा स्थल पर पहुंचेंगे और सभा स्थल पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगे। महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भगवा साड़ी पहनकर सभा स्थल पर लोगों को टीका चंदन लगाएंगी, किसान मोर्चा के कार्यकर्ता किसान भाइयों के जत्था के साथ सभा स्थल पर पहुंचेंगे और मंडल, पिछड़ा, अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता सभा स्थल पर लोगों पहुंचाने के लिए और वापस घर तक पहुंचाने के लिए बस, ई रिक्शा आदि वाहन मुहैया कराने के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सभा स्थल पर शंखनाद करते हुए डमरू वादन के साथ प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे। भाजपा सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को आमंत्रित किया जाएगा एवं जनसभा का लाइव टेलीकास्ट करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र