Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी में 239.5 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने गरचुक थाना अंतर्गत आईएसबीटी, बेंतकुची के अंदर छापा मारा।
इस दौरान एक ड्रग्स तस्कर को उस समय पकड़ा गया, जब वह प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। बीएनएसएस तथा एनडीपीएस एक्ट की सभी औपचारिकताओं का पालन करते हुए तलाशी के दौरान 19 साबुनदानी में रखी गई 239.5 ग्राम हेरोइन (बिना साबुनदानी के) तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नूरुल हक (45) के रूप में हुई है। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं शुरू की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश