Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कोलकाता में सात महीने की बच्ची को फुटपाथ से अगवा कर उसका यौन उत्पीड़न करने की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची एक बेघर दंपति की बेटी है। कुछ लोगों ने घटना के बाद उसे फुटपाथ पर पड़ी हुई पाया और पुलिस को सूचना दी।
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में एफआईआर की स्थिति, पीड़ित बच्ची का स्वास्थ्य और पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) की जानकारी भी मांगी गई है।
आयोग का कहना है कि 5 दिसंबर को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित बच्ची का कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा