Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी में चल रहे संगठन चुनाव का कार्य पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। 15 दिसंबर तक बूथ सत्यापन का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 20845 बूथ अध्यक्षों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनंदन पत्र के माध्यम से शुभकामनाएं देंगे। यह बातें बुधवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय बैठक में कही।
कानपुर बुन्देलखण्ड के क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बुधवार को क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के साथ बैठक की। अध्यक्षता करते हुए उन्होंने पार्टी से जुड़े तमाम बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की सरहाना करते हुए कहा कि सभी 17 जिलों के 20845 बूथ अध्यक्षों का पार्टी के प्रति लगन और ईमानदारी से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अभिनंदन पत्र के माध्यम से शुभकामनाएं देंगे। आगे उन्होंने कहा कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी बूथों का एक बार फिर से सत्यापन किया जाएगा। इसके अंतर्गत शक्ति केंद्र स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ और सक्रिय नेता प्रत्येक बूथों पर जाकर निर्वाचित बूथ अध्यक्षों एवं बूथ समितियों का आंकलन व सत्यापन करने के साथ-साथ बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करने का भी काम करेंगे।
भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह के संयोजन में क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। यह टीम पूरी ईमानदारी और लगन के साथ 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक बूथ का सत्यापन करने के साथ-साथ पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी। ऐसा करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी साथ ही पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और उनमें आत्मविश्वास भी जागेगा। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, पवन पांडेय, मोहित सोनकर, रामू चंदेल, जितेंद्र सचान, रजनीश श्रीवास्तव समेत मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह