Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के स्थायी निवासियों को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत से मिलकर मुख्यमंत्री को संबाेधित एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में नैनीताल शहर में बाइक टैक्सी चलाने की अनुमति जारी रखने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की टैक्सी-बाइक योजना के तहत ही स्थानीय युवा बाइक-टैक्सी लेकर स्वरोजगार करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। योजना के माध्यम से प्रदेश के स्थायी निवासियों को स्वरोजगार अपनाने में मदद मिल रही है। साथ ही पर्यटकों को सुविधा मिल रही है। ज्ञापन साैंपने वालों में मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी, अधिवक्ता नितिन कार्की, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास जोशी, संजय सिरोही, ललित मोहन, नितिन जाटव आदि उपस्थित थे।
बाइक-टैक्सी व्यवसाय में बाहरियों का भी बर्चस्व
कई स्थानीय बाइक-टैक्सी संचालकों ने बताया कि इस व्यवसाय में भी बाहरी लोगों का बर्चस्व हो गया है। इनमें से कई लोग एक-एक दर्जन तक बाइक टैक्सी लेकर बाहरी एवं स्थानीय युवाओं से चलवा रहे हैं। इससे स्थानीय युवाओं के हित भी प्रभावित हो रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही नगर में गिनती की बाइक टैक्सी होती थी, लेकिन वर्तमान मे और नगर में बाइक-टैक्सियों की संख्या 500 से अधिक हो गयी है। बाइक टैक्सी संचालक यात्रियों से मनमानी भी करते हैं। उन पर कसे जा रहे अंकुश को इन कारणों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों पर प्रशासन वर्ष 2017 के बाद पंजीकृत बाइक-टैक्सियों को हटाने जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी