Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त सुमित सत्तावन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक कक्ष में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। कामरूप (मेट्रो) जिला यातायात पुलिस उपायुक्त जयंत सारथी बोरा, अतिरिक्त जिला आयुक्त अजीत कुमार शर्मा, परिवहन विभाग के विशेष अधिकारी और कामरूप (मेट्रो) जिला परिवहन विभाग के विशेष अधिकारी ने बैठक की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला परिवहन अधिकारी (प्रमोटर) हिमांशु कुमार दास, प्रमोटर निरीक्षक विक्रमादित्य गोगोई, नीतू चेतिया, यातायात निरीक्षक पंकज कुमार दास और जिला सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिक सावधानी थी कि दिसंबर और जनवरी के महीनों के दौरान, जिले के आसपास के क्षेत्र में किसी भी पिकनिक पार्टी की गाड़ी का चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाकर अप्रत्याशित आपदाओं और दुर्घटनाओं को आमंत्रित न करे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश