Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 11 दिसंबर (हि.स.)। राई
की विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को महाभारत युद्ध
में दिए गीता के उपदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं। गीता के संदेश में बताया गया
है कि आत्मा अजर-अमर है और केवल अच्छे कर्म ही मनुष्य के साथ जाते हैं। जिला
स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2024 के अंतिम दिन बुधवार काे विधायक गहलावत ने सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी
सेंटर से नगर शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा में गीता पालकी,
धार्मिक झांकियां, बैंड, और गीतों के माध्यम से गीता के संदेशों का प्रचार किया गया।
नगरवासियों ने गीता पालकी की पूजा कर गीता को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
यह यात्रा
सेक्टर-15 से शुरू होकर डीएवी स्कूल, गांधी चौक, बस स्टैंड, ककरोई चौक, तिरंगा चौक
होते हुए सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई। झांकियों में गणेश, भगत सिंह, भारत माता,
श्रीकृष्ण और गीता पालकी सहित 25 झांकियां शामिल थीं। शोभा यात्रा में एनसीसी और स्काउट्स
गाइड के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम
में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका नांदल और डीआईपीआरओ राकेश गौतम
मौजूद रहे। कार्यक्रम में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, एनजीओ, और गणमान्य
व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन ने गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और इसे जीवन में
अपनाने की प्रेरणा दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना