Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी गुरुवार, 12 दिसंबर को राजधानी नई दिल्ली में विज्ञान भवन के हॉल नंबर 5 में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भारत के लिए ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम में इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा के साथ-साथ इस्पात मंत्रालय के अधिकारी, अन्य संबंधित मंत्रालयों, केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम, इस्पात उद्योग के दिग्गज, थिंक टैंक, शिक्षाविद और भारत में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस्पात मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि भारत इस दिशा में पहल करने वाला पहला देश होगा। ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी भारत के इस्पात उद्योग को अधिक टिकाऊ, कम कार्बन उत्सर्जन की ओर बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस्पात मंत्रालय ने भारत के 2070 तक नेट-जीरो के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस्पात उद्योग से कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की है। साथ ही हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी विकसित किया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी भारत के स्टील उद्योग को अधिक टिकाऊ, कम कार्बन उत्सर्जन वाले क्षेत्र में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसमें स्टील उत्पादन में हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए एक स्पष्ट रूपरेखा निर्धारित की गई है। ये क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने और हरित विशेषताओं वाले उत्पादों की मांग पैदा करने के लिए एक सुसंगत नीति विकसित करने को लेकर एक शर्त है। वैश्विक स्तर पर अभी तक ग्रीन स्टील की कोई आम तौर पर स्वीकृत परिभाषा नहीं है, हालांकि कई संगठन और विभिन्न देश इस पर काम कर रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा कि भारत इस दिशा में पहल करने वाला पहला देश है। भारत के भीतर, एक न्यायसंगत और निष्पक्ष परिभाषा विकसित करने से विभिन्न उत्पादन रूटों में पहले से ही वृद्धि की ओर अग्रसर डीकार्बोनाइजेशन को प्रोत्साहन मिलेगा और निगरानी, रिपोर्टिंग और सत्यापन (एमआरवी), हरित इस्पात प्रमाणन और रजिस्ट्री से सुसज्जित इको-सिस्टम का निर्माण करना इस क्षेत्र के किफायती डीकार्बोनाइजेशन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होगा।
मंत्रालय ने कहा कि बाजार के विकास के लिए यह ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी एक आधारभूत उपकरण के रूप में काम करेगा, हरित प्रौद्योगिकियों में निवेश को बढ़ावा देगा, हरित नवाचार के एक मजबूत इको-सिस्टम का मार्ग प्रशस्त करेगा और इस प्रकार वैश्विक औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन परिदृश्य में भारत की भूमिका को बढ़ाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर