गुरुग्राम: निजी या सरकारी जमीन  पर कचरा डंपिंग प्वाइंट बनाया ताे हाेगी  कार्रवाई 
-गुरुग्राम मंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित स्वीप समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय -उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर दो व तीन जनवरी को करेंगे गुरुग्राम का दौरा गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हि.स.)। निजी या सरकारी भूमि पर कचरा डालकर डंपिंग प्
फोटो नंबर-02: गुरुग्राम में ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) की समीक्षा बैठक लेते मंडलायुक्त आर.सी. बिढान।


-गुरुग्राम मंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित स्वीप समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय

-उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर दो व तीन जनवरी को करेंगे गुरुग्राम का दौरा

गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हि.स.)। निजी या सरकारी भूमि पर कचरा डालकर डंपिंग प्वाइंट बनाने वालों से अब जिला प्रशासन व नगर निगम सख्ती से निपटेगा। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति अपनी निजी जमीन या सरकारी भूमि पर कचरा डंपिंग प्वाइंट बनाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह बात मंडल आयुक्त आरसी बिढान बुधवार काे ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह सहित सभी संयुक्त आयुक्त, वार्डों वाईज नियुक्त एचसीएस नोडल अधिकारी मौजूद रहे। मंडल आयुक्त ने कहा कि नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि पर भी कचरा नहीं डाल सकता, क्योंकि इससे आसपास के क्षेत्रों में गंदगी तो फैलती ही है, साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर देखा गया है कि कुछ लोग निजी या सरकारी भूमि पर कचरा डंपिंग यार्ड बनाकर कचरे की छंटाई आदि का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोग बिक्री होने लायक कचरे को अलग-करते हैं। शेष बचे कचरे को सार्वजनिक स्थानों जैसे ग्रीन बैल्ट, सडक़ किनारों या खाली प्लाटों में फेंक देते हैं।अक्सर देखा जाता है कि लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल करके उसे इधर-उधर फेंक देते हैं। जिससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलती है तथा कई बार इससे नालियां व सीवरेज जाम की समस्या भी पैदा होती है।

लोकल कमिश्नर दो व तीन जनवरी को करेंगे गुरुग्राम का दौरा

बैठक में बताया गया कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 20 लोकल कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ सफाई निरीक्षक का एक माह का वेतन काटने के निर्देश

सफाई कार्य की समीक्षा के दौरान नगर निगम गुरुग्राम के जोन-3 क्षेत्र में नियुक्त वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने तथा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं मिलने के चलते मंडलायुक्त आरसी बिढान ने उनका एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही सभी वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों को चेतावनी भी दी कि वे कभी भी और किसी भी क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अगर सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा