यूरोपीय संघ की सीरिया को चेतावनी, इराक, लीबिया और अफगानिस्तान न बनने देने की नसीहत 
ब्रुसेल्स, 11 दिसंबर (हि.स.)। यूरोपीय संघ ने सीरिया के लोगों को चेतावनी दी है। यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास ने कहा कि अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद सीरिया को जबरदस्त चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।अरबी न्यूज व
बर्लेमोंट बिल्डिंग बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में है। इसी बिल्डिंग में यूरोपीय संघ का मुख्यालय है।


ब्रुसेल्स, 11 दिसंबर (हि.स.)। यूरोपीय संघ ने सीरिया के लोगों को चेतावनी दी है। यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास ने कहा कि अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद सीरिया को जबरदस्त चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।अरबी न्यूज वेबसाइट '+963' के अनुसार, मंगलवार को यूरोपीय संघ की बैठक में सीरिया की बदली हुई परिस्थितियों पर चर्चा की गई। यह बैठक मुख्यालय (बर्लेमोंट बिल्डिंग) में हुई। काजा कैलास ने कहा, हम सीरियाई लोगों से अपील करते हैं कि वे इराक, लीबिया और अफगानिस्तान में हुए भयानक परिदृश्यों को न दोहराएं। आज हम एक ऐतिहासिक घटना का सामना कर रहे हैं और हमें सीरियाई लोगों को शासन से मुक्ति के लिए बधाई देनी चाहिए, लेकिन यह परिवर्तन सीरिया और क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौतियों का भी प्रतिनिधित्व करता है। काजा ने अल्पसंख्यकों सहित सभी सीरियाई लोगों के अधिकारों की रक्षा करने और सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता को संरक्षित करने का आह्वान करते हुए कहा, यूरोपीय संघ की धार्मिक समूहों के बीच हिंसा, उग्रवाद की वापसी और राजनीतिक शून्यता पर चिंताएं वाजिब हैं।इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''सीरिया के लोग ही हैं जो सीरिया का भविष्य तय करेंगे। सभी देशों को एक समावेशी और पारदर्शी प्रक्रिया का समर्थन करने और बाहरी हस्तक्षेप से बचने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। संयुक्त राज्य अमेरिका सीरियाई नेतृत्व वाले राजनीतिक परिवर्तन के लिए अपने पूर्ण समर्थन की पुष्टि करता है। -------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद