Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बिना अनुमति के लगे मोबाइल टावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने संबंधित विभागों और टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई अनधिकृत मोबाइल टावर पाया जाता है, तो उस पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में जर्जर भवनों पर भी मोबाइल टावर लगाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनसे संपत्ति का नुकसान होने की संभावना है। इस पर उन्होंने संबंधित विभागों से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही टावर की अनुमति देने की बात कही। उन्होंने सचिव आईटी और निदेशक आईटीडीए को पोर्टल में सुधार करने के निर्देश भी दिए। जनमानस से अपील की गई है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई अवैध मोबाइल टावर लगा हुआ है, तो वे इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से करें। शिकायत सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण