कैथल: गीता जयंती के समापन पर शहर में निकली शोभायात्रा, लोगों ने बरसाए फूल
151 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पूरी शोभा यात्रा में किया नगर कीर्तन हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा को किया रवाना कैथल, 11 दिसंबर (हि.स.)। गीता जयंती के अवसर पर बुधवार शाम को शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा या
शोभा यात्रा करवाना करते हुए कैलाश भगत


सर पर कलश लेकर शोभा यात्रा की अगुवाई करती हुई महिलाएं


शोभायात्रा में धार्मिक झांकियां निकलते हुए कलाकार


151 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पूरी शोभा यात्रा में किया नगर कीर्तन

हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा को किया रवाना

कैथल, 11 दिसंबर (हि.स.)। गीता जयंती के अवसर पर बुधवार शाम को शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में 151 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शहर का भ्रमण किया और नगर कीर्तन कर गीता के उपदेश जीवन में अपने का संदेश दिया। शोभायात्रा में धार्मिक संस्थाओं ने विभिन्न आध्यात्मिक झांकियां निकाली। जिन पर रास्तों में लोगों ने फूल बरसाए। इस दौरान गीता की सुसज्जित पालकी पर भी फूल बरसाए गए। स्कूली बच्चों ने हाथो में पट्टियां लेकर आमजन मानस को कृष्ण भक्ति के रंग में रंग दिया। शोभा यात्रा को माता गेट के सूरजकुंड मंदिर से हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानव जाति के कल्याण के लिए अर्जुन को गीता का अमर संदेश दिया था। गीता के एक-एक श्लोक में जीवन की हर समस्या का समाधान समाहित है। भारत ही नहीं, समूचे विश्व ने महान ग्रंथ गीता की महत्ता को समझते हुए उसे अपनाया है। गीता मार्ग से भटकने वाले लोगों को, स्पष्ट मार्ग दिखाने में समर्थ है। शहर वासियों को इस संदेश से अवगत करवाने के लिए भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई है। शोभा यात्रा में रथों पर सवार संत महात्माओं जिसमें महंत ईश्वर दास, महंत त्रिवेणी दास, महंत गिरीराज, डा. मनोज कुमार ने शोभायात्रा की बग्गी में सवार होकर लोगों को गीता संदेश दिया।

तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में जिले की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग रहा। जिनमें मुख्य रूप से बर्फानी सेवा मंडल, समाज सेवी संस्था प्रयास, श्री श्याम रसोई कैथल, जीयो गीता, श्री गिरीराज मित्र मंडल, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, नीलकंठ सेवा मंडल, पंजाबी वेल्फेयर सभा, नौंवी पातशाही गुरूद्वारा, मदनी मदरसा, जीवन रक्षक दल, अखिल भारतीय मानव सेवा समिति, हिंदू महासंघ सभा, पंजाबी सेवा सदन, श्री गीता भवन मंदिर समिति, राधे-राधे रेलवे गेट, हनुमान मंदिर समिति सहित अन्य संस्थाएं शामिल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज