Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्य सचिव ने काॅमन कैडर ग्रुप-डी कर्मचारियों की पोस्टिंग के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार काे इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिव व विभागाध्यक्षों को लिखे पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि ऑनलाइन पोस्ट व जिला आवंटन पोर्टल क्रियान्यवन के बाद कॉमन कैडर ग्रुप-डी कर्मियों को पोस्टिंग दी जाए।
मुख्य सचिव कार्यालय के मानव संसाधन विभाग से निर्देश जारी किए गए हैं कि कामन कैडर (विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत भर्ती) के ग्रुप-डी कर्मियों ने आयुक्त व उपायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनकी विभाग व जिलावार सूची विभागाध्यक्षों को भेजी जाए। साथ ही कॉमन कैडर के ग्रुप-डी कर्मियों को तुरंत कार्यभार ग्रहण कराया जाए। यही नहीं कार्यालयों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जो कर्मियों को कार्यभार ग्रहण कराने की औपचारिकताएं पूरी करेगा।
विभाग में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने वाले ग्रुप-डी कर्मचारियों की सूची मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी जानी अनिवार्य है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मंडल आयुक्तों व पंचकूला उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि कॉमन कैडर ग्रुप-डी कर्मियों को तुरंत कार्यमुक्त करें, जिन्होंने विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत ज्वाइनिंग की है। उनका लंबित वेतन जारी करने के साथ उनके एचआरएमएस को भी उन्हें आवंटित विभाग में स्थानांतरित किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा