Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। जींद जिले के गांव क्षेत्र के गांव घोघड़ियां में बड़े भाई विक्रम ने अपने छोटे भाई साहिल की चाकू से वार कर हत्या कर दी। उचाना थाना पुलिस ने विक्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में घोघड़ियां गांव निवासी राजा ने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका भतीजा होशियार सिंह का बेटा विक्रम आ गया। वह आपस में बातें कर रहे थे तभी विक्रम का छोटा भाई साहिल आया और विक्रम से बाइक मांगने लगा।
इस पर दोनों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। राजा ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ा दिया और अलग-अलग कर दिया। इसके बाद विक्रम वहां से चला गया। कुछ देर के बाद साहिल भी घर चला गया। फिर विक्रम दोबारा से साहिल के पास आया और उसने साहिल को आंगन में गिरा दिया। उसकी छाती पर बैठकर उसके साथ मारपीट करने लगा और विक्रम ने जेब से चाकू निकालकर सीधे साहिल की छाती पर वार कर दिया। साहिल को बुरी तरह से घायल कर विक्रम वहां से भाग गया। शोर सुनकर वह भी साहिल के पास पहुंचे तो वह लहु-लुहान आंगन में पड़ा हुआ था। वह वाहन का इंतजाम कर उसे उचाना के नागरिक अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली जांच शुरू दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा