Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता पर महिला को अश्लील मैसेज करने का आरोप लगा है। आरोपित तृणमूल नेता का नाम तनय तालुकदार है। वह दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष है। इस घटना के बाद सोमवार देर रात बागडोगरा इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।
बताया जा रहा है कि घटना सामने आने के बाद गुस्साए जनता ने तृणमूल नेता की सामूहिक पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि उनको नौकरी दिलाने का लालच देकर तृणमूल नेता तनय तालुकदार अश्लील मैसेज करता था। जिसकी शिकायत महिला ने अपने पति से कर दिया। जिसके बाद उक्त मुद्दे पर बीती रात एक बैठक हुई। आरोप है कि तनय तालुकदार बैठक में दबंगई दिखाने लगा। जिससे मामला बढ़ गया और लोग क्रोधित होकर आरोपित नेता की जमकर सामूहिक पिटाई कर दी। बाद में बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित नेता को हिरासत में लिया है। घटना के बाद महिला ने रात में आरोपित नेता के खिलाफ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के बाद इस मामले में तृणमूल के तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार