Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कपूर 100वीं जयंती पर बेहद खास कार्यक्रम होने वाला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए पूरा कपूर परिवार मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, आदर जैन कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। सभी पारंपरिक पोशाक में दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
आरके फिल्म्स ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, एनएफडीसीएस एनएफएआई और सिनेमाज के साथ मिलकर एक महोत्सव का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम 13 से 15 दिसंबर तक तीन दिनों तक चलेगा। राज कपूर की 10 फिल्में 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएंगी। इन फिल्मों की टिकट की कीमत सिर्फ 100 रुपये होगी। पीवीआर-इनॉक्स और सिनेपोलिस में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों में 'आग', 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420', 'जागते रहो', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'संगम', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी' प्रीमियम हॉल्स' और 'राम तेरी गंगा मैली' शामिल हैं।
कपूर परिवार के कलिना एयरपोर्ट पर पहुंचने के वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। आलिया भट्ट लाल रंग की साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रणबीर सूट-बूट में डैशिंग लग रहे हैं। करीना कपूर ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है। सैफ अली खान ने सफेद कुर्ता, पैंट और जैकेट पहने हुए हैं।
राज कपूर ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में कई दमदार फिल्में की हैं। सिनेमा युग में उनके योगदान के लिए उन्हें 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, 11 फिल्मफेयर पुरस्कार, पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।---------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे