Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 10 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस लाईन मैदान में मंगलवार को पुलिस विभाग के कार्यो का वार्षिक समीक्षा हुई। समीक्षा दुमका प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़ीदेश ने किया। इस अवसर पर आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण में सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर सार्जेट मेजर रमेश कुमार मंडल के नेतृत्व में जवानों ने दी। परेड निरीक्षण के बाद कार्यालय पहुंच आईजी सभी शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किये।
इस दौरान त्रुटिपूर्ण कार्यो में सुधार और बेहतर कार्य के तरीके बताये, जिससे रिकॉर्ड संरक्षित रह सके। इस अवसर पर आईजी ने कहा कि दुमका जिला का पुलिस लाईन और एसपी कार्यालय का वार्षिक समीक्षा कार्य है। पुलिस लाईन में जवानों का परेड निरीक्षण किया गया है। उसके बाद कार्यालयों के रिकार्ड खंगाला गया। जहां-जहां कमियां रही है, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। बेहतर पुलिसिंग के लिए जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियो को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रिकॉर्डस अपडेट होते है और कार्य सुचारू रूप से संपादित होते है। इस अवसर पर एसपी पितांबर सिंह खेरवार, डीएसपी विजय कुमार महतो एवं इक्कुड़ डुंगडुंग, प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार रविदास, प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सैयद मुस्तफा हासमी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार