दिल्ली में ऑटोवालों का होगा 10 लाख का बीमा, केजरीवाल ने किया ऐलान 
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटोवालों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा कराया जाएगा। इसके साथ ही बेटी की शादी पर एक लाख रुपये क
पूर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो


नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के ऑटोवालों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा कराया जाएगा। इसके साथ ही बेटी की शादी पर एक लाख रुपये की मदद भी की जाएगी।

केजरीवाल मंगलवार को कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो चालक के परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन करने गए थे।

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि मैंने ऑटो वाले का नमक खाया है। मैं आज इनके लिए पांच बड़ी घोषणाएं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने पर ऑटो वालों की बेटी की शादी में सरकार एक लाख रुपये देगी। साथ ही साल में दाे बार होली और दीवाली पर वर्दी के लिए उन्हें 2500 रुपये अलग से दिए जाएंगे। इसके अलावा इनके बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

ऑटोवालों के लिए बीमा कराने का ऐलान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो वालों का 10 लाख रुपये का जीवन बीमा भी कराएगी। इसके अलावा इनका पांच लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा। इतना ही नहीं ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ऑटो चालकों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी।

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर भी लिखा, दिल्ली में दोबारा आम आदमीं पार्टी की सरकार बनने पर सभी ऑटो वाले भाइयों के लिए केजरीवाल की 5 गारंटियां।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी