आगरा, प्रयागराज में औद्योगिक विकास के क्लस्टर के लिए समझौता
नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी) और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) ने आगरा और प्रयागराज में प्रमुख क्लस्टर विकसित करने के लिए साझेदारी की है। इसके तहत अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक ग
समझौतों पर आधिकारिक तौर पर एनआईसीडीसी के सीईओ और एमडी रजत कुमार सैनी और यूपीएसआईडीए के सीईओ मयूर माहेश्वरी हस्ताक्षर केक दौरान


नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईसीडीसी) और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) ने आगरा और प्रयागराज में प्रमुख क्लस्टर विकसित करने के लिए साझेदारी की है। इसके तहत अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारा (एकेआईसी) पहल के अंतर्गत एनआईसीडीसी, उत्तर प्रदेश सरकार और यूपीएसआईडीए के बीच समझौता हुआ है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का कहना है कि आगरा और प्रयागराज में ये एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे के तहत औद्योगिक और आर्थिक विकास के इंजन बनने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इन क्लस्टरों के विकास से व्यवसायों के लिए एक अनुकूल वातावरण मिलेगा, रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।

मंत्रालय के अनुसार, दोनों क्लस्टर स्थानीय और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं, जिससे वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की स्थिति और मजबूत होगी।

समझौतों पर आधिकारिक तौर पर एनआईसीडीसी के सीईओ और एमडी रजत कुमार सैनी और यूपीएसआईडीए के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने हस्ताक्षर किए।

मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ावा देकर तथा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करके, एकेआईसी मेक इन इंडिया पहल को मजबूत करेगा, जिससे अधिक आत्मनिर्भर और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा