डम्पर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
जयपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। हरमाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार को डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक डंपर के टायर के नीचे आ गए। एक युवक का सिर फट गया और मांस के लोथड़े सड़क पर गिर गए। सड़क पर खून ह
बस ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत


जयपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। हरमाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार को डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक डंपर के टायर के नीचे आ गए। एक युवक का सिर फट गया और मांस के लोथड़े सड़क पर गिर गए। सड़क पर खून ही खून फैल गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

एसआई भरत लाल ने बताया कि हरमाड़ा में न्यू लोहा मंडी रोड माचड़ा के पास हुआ। डंपर बजरी को खाली कर कांटे पर जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार बाइक आई। डंपर और बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई। तीनों युवक डंपर के टायरों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की सूचना पर 108 मौके पर आई।

एसआई भरत लाल ने बताया कि हादसे में दौसा के महवा के रहने वाले सुरेंद्र (21) पुत्र रवि कुमार, जयपुर के जोरावर नगर में रहने वाले दिनेश (22) पुत्र सुरेंद्र कुमार और मुरलीपुरा के रहने वाले कन्हैया (18) पुत्र रूपनारायण बैरवा की मौत हो गई है। सुरेंद्र भी फिलहाल जयपुर के जोरावर नगर में रह रहा था। तीनों युवक मजदूरी का काम करते थे। घटना के बाद डंपर ड्राइवर मौके से भाग निकला। डंपर को मौके से जब्त कर लिया है। तीनों शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। सुरेंद्र परिवार में अकेला कमाने वाला था। सुरेंद्र का शव देखकर मां और बहन अस्पताल में ही बेहोश हो गईं। परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें संभाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश