Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 8 नवंबर (हि.स.)। जनपद हरिद्वार में एसपी क्राइम व ट्रैफिक की जिम्मेदारी निभा रहे पंकज गैरोला को राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया है। नाै नवम्बर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल द्वारा उन्हें पदक प्रदान किया जाएगा।
वर्ष 1989-90 में बतौर उपनिरीक्षक उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का अंग बने पंकज गैरोला को वर्ष 1998 में खतौली में रोड होल्डअप कर बस में लूटपाट कर रहे बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर किया, जबकि स्वयं घायल हो गए। तब इनको आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए निरीक्षक का पद प्रदान किया गया। श्री गैरोला वर्ष 2014 में डिप्टी एसपी एवं वर्ष 2023 में एडिशनल एसपी पद पर प्रोन्नत हुए।
वर्ष 2007 में पुलिस महानिदेशक सराहनीय चिह्न, वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री मेडल, वर्ष 2014 में राज्यस्तरीय बेस्ट इन्वेस्टिंगेशन व वर्ष 2016 में राज्यपाल मेडल से सम्मानित किया गया। वर्ष 2023 में इन्हें राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक से अलंकृत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला