Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 6 नवंबर (हि.स.)। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में हिमाचल ने पहले दिन 6 विकेट पर 263 रन बना लिए हैं। हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन 47 रन और मुकुल नेगी 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पूर्व आज विदर्भ ने टॉस जीता और हिमाचल को बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी हिमाचल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर शुभम अरोड़ा शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओपनर प्रशांत चोपड़ा ने अंकित कलसी के साथ पारी को संभाला। प्रशांत चोपड़ा ने 31 रनों का योगदान दिया जबकि अंकित कलसी 27 रन बनाकर आउट हुए। एकांत सेन ने 44 रनों की बढ़िया बल्लेबाजी की जबकि ए कुमार ने 32 रनों का योगदान दिया। इसी तरह आकाश वशिष्ठ ने 33 रन बनाए।
उधर विदर्भ की ओर से गेंदबाज एच दुबे ने हिमाचल के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि ए वखारे ने दो और पी हिंगे ने एक विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया