Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 05 नवंबर (हि.स.)। सातारा जिले में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर शेंड्रे इलाके में मंगलवार को पुलिस ने एक कार में से एक करोड़ रुपये बरामद किये हैं। इस मामले की छानबीन चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार सातारा में सातारा तहसील पुलिस स्टेशन की टीम पुलिस निरीक्षक नीलेश तांबे के नेतृत्व में शेद्रे इलाके में हाईवे पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक क्वेटा कार संदिग्ध अवस्था में दिखी। पुलिस ने उस कार की तलाशी ली, तो कार में एक करोड़ रुपये की नगदी मिली। पुलिस ने कैश को जब्त करके इसकी जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दी है।
---------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव