Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी अपने रंग में आने लगी है। दिसम्बर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। तेज सर्दी आमजन की धूजणी छुडाएगी। प्रदेश के ग्यारह शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 7.3 डिग्री के साथ सिरोही की रात सबसे सर्द रही। वहीं प्रदेश के 5 शहरों का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 70 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। सिरोही के अलावा माउंट आबू का 7.4, फतेहपुर का 7.9, सीकर का 8.4, बांरा,डबोक और चित्तौड़गढ़ का 8.7, भीलवाड़ा का 8.8, करौली का 9.7 और अलवर का 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अजमेर, वनस्थली,पिलानी, पाली और जालोर का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश में शनिवार को बाड़मेर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर में और तेज हुई सर्दी
जयपुर में सर्दी में और इजाफा देखने को मिला है। जयपुर के रात पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को जयपुर में हल्की हवाएं चली और धूप में कमी देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और गिरावट देखने को मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश