Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 30 नवंबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय चक्रवाती तूफान फेंजल उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के करीब पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने शनिवार को बताया कि उत्तरी तमिलनाडु के तटीय जिलों में रविवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमों को चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम में तैनात किया है। उन्होंने बताया कि धीमी गति से चलने वाले फेंजल के आने में अभी कई घंटे लगेंगे। यह तूफान अपनी गति लगातार बदल रहा है। यह कराईकल और महाबलीपुरम के बीच के तटों से टकराएगा। स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
मौसम विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, कल्लकुरुची और पुडुचेरी में रेड वेदर अलर्ट जारी किया है, जबकि रविवार के लिए विल्लुपुरम, कल्लकुरुची, कुड्डालोर और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में एन्नोर में सबसे अधिक 130 मिमी बारिश हुई। चेन्नई के कई स्टेशनों पर 80 मिमी से अधिक बारिश हुई। आज सुबह 8.30 से दोपहर 1.30 बजे तक नुंगमबक्कम मौसम केंद्र पर 97 मिमी और मीनामबक्कम पर 102 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती तूफान फेंजल पिछले छह घंटों के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और आज सुबह 8.30 बजे उसी क्षेत्र में केंद्रित था। इसके पश्चिम की ओर बढ़ने तथा पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है। तूफान की गति 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
तमिलनाडु के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने फेंजल प्रभावित जिलों में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि एनडीआरएफ की एक कंपनी और एसडीआरएफ की दो कंपनियों को चेंगलपट्टू भेजा गया है, जबकि एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की एक-एक कंपनी को विल्लुपुरम भेजा गया है। राज्य सरकार ने पहले ही नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर, कुड्डालोर और तंजावुर जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को तैनात कर दिया है।
राज्य में 2,229 राहत केंद्र भवनों को तैयार रखा गया है। अब तक तिरुवरुर और नागपट्टिनम जिलों में छह राहत शिविरों में लगभग 471 लोगों को ठहराया गया है। सरकार ने नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर, तंजावुर, कुड्डालोर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में 806 नाव, 977 जेनरेटर और 2,439 मोटर पंप तैयार रखे हैं।
प्रभावित जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि छात्रों के लिए कोई विशेष कक्षाएं या परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। संबंधित जिलों के जिला कलेक्टरों को मौजूदा स्थिति के अनुसार स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित करने का निर्णय लेने को कहा गया है। इसी तरह पुडुचेरी में भी सभी स्कूल-कॉलेज को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी