Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 30 नवंबर (हि.स.)। भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को प्रिंस चौक पर भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू), जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू), प्रोबेशन टीम और होम गार्ड की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू किए गए बच्चों की कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जीडी दर्ज की गई और आवश्यक चिकित्सकीय जांच करवाई गई। इसके बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के निर्देशानुसार दोनों बालिकाओं को सुरक्षित रूप से बालिका निकेतन में भेज दिया गया है।
यह अभियान भिक्षावृत्ति की समस्या पर अंकुश लगाने और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए चलाए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। जिलाधिकारी सविन बंसन ने इस तरह की कार्रवाइयों को जारी रखने और बाल अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की है। बाल संरक्षण इकाई ने आम जनता से अपील की है कि यदि वे बच्चों को भिक्षावृत्ति करते देखें तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण