Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सैनिक छावनी में हुआ रैली का आयोजनहिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। सप्त शक्ति कमान के अंतर्गत भारतीय सेना के डॉट आन टारगेट डिवीजन की ओर से भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान के लिए यहां के के आर्मी कैंट में भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। रैली में हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जीद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा सहित 10 जिलों के 1500 भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन शामिल रहे। रैली में चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। हिसार कैंट में तैनात कर्नल जयंत सिंह ने शनिवार को बताया कि इस रैली में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, सप्त शक्ति कमान, मेजर जनरल अमित तलवार, वीएसएम, जनरल आफिसर कमांडिंग डॉट आन टारगेट डिवीजन वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, मेजर जनरल श्रीकांत शर्मा एसएम, वीएसएम, वाइस चांसलर (रिटायर्ड) लाल लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस, अतिरिक्त उपायुक्त हिसार सी. जयाश्रद्धा, एएसपी डॉ राजेश मोहन, जिंदल स्टेनलेस स्टील लिमिटेड के हेड ऑफ ऑपरेशंस राजेंद्र रैना सहित अनेक गणमान्य नागरिक रैली में शामिल हुए।रैली का आयोजन अधिकतम भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों तक पहुंचने के लिए हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य इनकी समस्याओं के हल के साथ साथ चिकित्सा सुविधा देना और वेतन एवं भत्ते जैसी समस्याओं का हल करना था। रैली की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ हुई। रैली का समापन राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए 44 वीर नारियों/वीर माताओं, 19 युद्ध घायल भूतपूर्व सैनिकों और 8 भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के समारोह के साथ हुआ। रैली के दौरान 21 दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को 21 ई-स्कूटर भी भेंट किए गए, जिनमें से 11 भारतीय सेना भूतपूर्व सैनिक निदेशालय (डीआईएवी) के तत्वावधान में, 5 जिंदल ग्रुप द्वारा और 5 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए। पंजाब नेशनल बैंक और प्रहरी भी स्वेच्छा से आगे आए और दिग्गजों और वीर नारियों/वीर माताओं के सम्मान में योगदान दिया। भूतपूर्व सैनिकों ने डॉट आन टारगेट डिवीजन द्वारा कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन और उन्हें प्रदान की गई खातिरदारी और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर