हिसार : जनस्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता से  दिया जल संरक्षण का संदेश
हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से अमृत 2.0 योजना के तहत शनिवार को उपमंडल क्षेत्र बरवाला एवं उकलाना के विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।जिला सलाहकार विनोद कुमार ने
कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अधिकारीगण।


हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से अमृत 2.0 योजना के तहत शनिवार को उपमंडल क्षेत्र बरवाला एवं उकलाना के विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।जिला सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि उपमंडल क्षेत्र बरवाला में बीआरसी रमेश कुमार तथा उप मंडल क्षेत्र उकलाना में बीआरसी प्रदीप ने स्कूलों में बच्चों द्वारा जल संरक्षण से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जल संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने रंगों द्वारा जल संरक्षण पर अलग-अलग संदेश देते हुए बेहतरीन चित्र बनाए। पहले तीन स्थानों पर रहे प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला सलाहकार विनोद कुमार ने कहा की स्कूल में बच्चों को जल संरक्षण के बारे में प्रोत्साहित करके व गांव स्तर पर जल चौपाल का आयोजन करके विभाग जल संरक्षण का अभियान चला रहा है। वर्तमान में पीने के पानी की खपत लगातार बढ़ रही है और पीने के पानी की उपलब्धता लगातार घट रही है। आने वाले समय में पीने का पानी एक गंभीर समस्या बन सकती है इसलिए आज आमजन आगे आकर जल संरक्षण अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक पानी व सीवरेज से संबंधित शिकायत के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाकर अपनी समस्या को ठीक करवा सकता है। प्रिंसिपल सुभाष चन्द्र ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर