Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण में सीधी भर्ती की तीन साल से चली आ रही कवायद अब पूरी होती नजर आ रही है। जेडीए ने 110 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा है।
जेडीए सूत्राें ने बताया कि प्राधिकरण में कनिष्ठ लेखाकार के 15 पदों, कनिष्ठ सहायक के 75 पदों, स्टेनोग्राफर के 10 पदों पर चयन बोर्ड भर्ती करेगा। जबकि कनिष्ठ विधि अधिकारी के 10 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती करेगा। जेडीए के भर्ती नियमों में संशोधन के चलते भर्ती का मामला अटका हुआ था। अब नियमों में संशोधन करके जेडीए ने फिर से प्रस्ताव भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश