विकास नचार के सिर सजा उचाना मंडी प्रधान का ताज
83 वोटों से मंडी प्रधान पद का चुनाव जीते विकास नचार
प्रधान पद के चुनाव के परिणाम आने के बाद आढ़तियों के साथ विकास नचार।


जींद, 3 नवंबर (हि.स.)। उचाना मंडी प्रधान पद का ताज विकास नचार के सिर सजा। रविवार काे हुए चुनाव में 83 मतों से विकास नचार ने चुनाव में जीत दर्ज। महाराजा अग्रसेन मंदिर धर्मशाला में हुए चुनाव में लाइसेंस धारक 324 आढ़तियों द्वारा अपने मत का प्रयोग करना था। 315 आढ़तियों द्वारा अपने मत का प्रयोग किया। विकास नचार को 199 मत मिले जबकि वेदप्रकाश उचाना खुर्द को 116 मत मिले। 83 मतों से ये चुनाव विकास नचार ने जीता।

मा. रामप्रसाद, मा. शीशपाल की देखरेख में मतदान सम्पन्न हुआ। चुनाव को लेकर बनाई गई पांच सदस्यों कमेटी में शामिल हवा सिंह करसिंधु, वीरेंद्र प्रधान, रामदत्त डाहोला, दलबीर खेड़ी मंसानिया, राजेंद्र की देखरेख में पूरी चुनाव प्रक्रिया हुई। चुनाव के मध्यनजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चुनाव शुरू होने से गिनती तक तैनात रहा। अब तक हुए उचाना मंडी के प्रधान पद के चुनाव में ये सबसे बड़ी जीत है।

चुनाव जीतने के बाद वेदप्रकाश के पांव छूकर विकास नचार ने आशीर्वाद लिया। सुबह नौ बजे चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया था। तीन बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। पंद्रह मिनट के बाद चुनाव परिणाम गिनती के बाद घोषित कर दिया गया। एक-एक वोट को पोल करवाने के लिए दोनों उम्मीदवारों के समर्थक लगे हुए थे। विकास नचार ने कहा कि जो जिम्मेदारी चुनाव में विजयी बना कर आढ़तियों ने सौंपी है वो उसको निष्ठा से निभाने का काम करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा