Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पतरातू थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ इलाके से हुई है। उसे जेल भेज दिया गया है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें एक अपराधी की हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली थी। उन्होंने तत्काल पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार और थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस को बताया गया था कि तिलैयाटांड़ के आसपास एक व्यक्ति को हिरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल नं. (जेएच 02 जेड 5198) पर अवैध आर्म्स के साथ देखा गया है, जो कुछ देर में तिलैयाटांड़ से पीटीपीएस हास्पिटल की ओर जाने वाला है।
पुलिस ने तिलैयाटांड में अलग-अलग टीमें बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक काला रंग का हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल का चालक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। पीछा कर मोटरसाईकिल को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान पीटीपीएस न्यू मार्केट निवासी अंशुमन कुमार के रूप में की गई। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक लोडेड देशी कट्टा मिला। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि अंशुमन किसी गिरोह से तो संबंध नहीं रखता है। चुनाव के समय हथियार लेकर घूमना बड़ी बात है। उन्हें यह भी संदेह है कि अंशुमन रंगदारी मांगने के लिए इस हथियार का उपयोग करता होगा। हालांकि, अभी इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच अभी बाकी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश